नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 (New Guidelines Lockdown 5.0) का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 के ऐलान के साथ ही सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) में पहले से कम पाबंदियां होंगी.
लॉकडाउन 5.0 में हैं कई चुनौतियां
लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) में देश के सामने दो चुनाैतियां हैं. एक तरफ आर्थिक गतिविधियों में छूट के जरिए अर्थव्यवस्था को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिश होगी, तो वहीं दूसरी तरफ तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को भी काबू करना है. इससे पहले लॉकडाउन 5.0 का संकेत देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा था कि लॉकडाउन 5.0 तो होगा, लेकिन पाबंदियां काफी हद तक कम हो जाएंगी.
मध्यप्रदेश ने किया 15 जून तक का ऐलान
केंद्र सरकार से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने एक बयान में कहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता, लिहाजा सरकार ने यह तय किया है कि लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाएगी. हालांकि इसको लेकर क्या गाइडलाइन होंगी यह आने वाले एक-दो दिन में साफ होगा.
अमित शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बातचीत
गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात भी की थी. इस बातचीत में लॉकडाउन 4 के हालात की समीक्षा हुई. गृह मंत्री ने राज्यों से लॉकडाउन 5 को लेकर उनकी राय जानी, आगे के प्लान पर बातचीत हुई. कई राज्यों ने अभी से ही अपने राज्य में लॉकडाउन या फिर सख्ती को आगे तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद गृह मंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी को मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराया.