RGH NEWS जशपुर,ज़िले के बगीचा स्थित क्वारनटाईन सेंटर से फ़रार होकर घर पहुँचे श्रमिक ने पत्नी से विवाद के बाद कुल्हाड़ी से पत्नी का हाथ काट दिया। महिला का उपचार कर दिया गया है, वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
आरोपी पति 25 वर्षीय ललित कोरवा है जो कि उड़ीसा में बोरवेल कंपनी में काम करता था और रनपुर स्थित क्वारनटाईन सेंटर में था। बीति रात वह क्वारनटाईन सेंटर से भाग कर घर पहुँचा और विवाद के बाद उसने पत्नी पियरमुनी का हाथ काट दिया। हमले से महिला का पंजा उसके हाथ से अलग हो गया। देर रात हुई इस घटना के बाद सुबह महिला को अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार हुआ।
वहीं आरोपी पति ललित कोरवा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।घटना को लेकर बताया गया है कि, पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। कल देर शाम क्वारनटाईन सेंटर से आरोपी ने पत्नी को फोन लगाया था, और पत्नी का मोबाईल व्यस्त बताया, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।