छत्तीसगढ़
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज……देखिये आज कोरोना के कितने मिले मरीज….और जाने पूरे जिले का क्या है हाल…..*
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति कल से बेहतर रही है। प्रदेश में आज 305 नये मरीज मिले हैं। वहीं 5 लोगों की मौत भी हुई है।प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 5620 है। आज कुल 467 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।