*✍️RGHNEWSब्रेकिंग:- BJP नेता के साथ बदसलूकी, गुस्साए भाजपाइयों ने घेरा थाना,कई थानों के प्रभारी मौके पर, देखें क्या था पूरा मामला…!!!*
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर: राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव पर आइसक्रीम खाने पहुँचे भाजपा नेता सौरभ जैन व उनके परिवार के साथ पुलिस की बदसलूकीका मामला सामने आया है।
जहां सौरभ गाड़ी में परिवार को बैठा अंदर आइसक्रीम लेने पहुँच गए। इस दौरान मौके पर पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के जवान विक्रांत श्रीवास्तव व प्रकाश देवांगन ने सौरभ के परिवारजनों से बदसलूकी की। इस दौरान सौरभ ने उन्हें उनके माता-पिता, पत्नी व बच्चे से इस मामले में बात करने मना किया जिस बात पर आक्रोश में आकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को अपनी पेट्रोलिंग में बैठा थाने ले गए।
घटना की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी तेलीबांधा थाना पहुँच नारेबाज़ी करने लगे। मामले को सम्हालने खुद ASP रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल सहित कई थानों के प्रभारी को आना पड़ा जहां उन्होंने मामले की जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही।