RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। लॉकडाउन की वजह से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पर असर जरूर पड़ा है, लेकिन सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को पहले ही मंजूरी दे दी थी। इसके बावजूद कुछ व्यापारी लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जरूरी वस्तुओं को दुकानदार अधिक कीमत पर बेच रहे हैं और सप्लाई न होने का बहाना बना रहे हैं। हद तो तब हो गई जब व्यापारियों ने नमक जैसी चीज की भी कालाबाजारी शुरू कर दी। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले ऐसे ही व्यापारियों के खिलाफ शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई की है। ऐसा ही मामला रायगढ़ जिला में भी आया है। यहां भी 4 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश पर नमक को ओवर रेट में बेचे पाए जाने पर, भवानी ट्रेडर्स, गांधी गंज रायगढ़ को सील, संजय प्रोविजन – लाल टंकी रोड, केवड़ाबाड़ी को 10 हजार रुपये का जुर्माना, नीरज किराना स्टोर्स – ज्यादा कीमत पर बेचने से 25 हजार का जुर्माना, मनीष किराना स्टोर्स, शारदा ट्रेडर्स को 10 – 10 हजार का जुर्माना, सिंघल ट्रेडर्स को 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।