रायगढ़ एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मतदान में रायगढ़ जिले की ग्राम पंचायत कुसमरा में वार्ड क्रमांक 1 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया था जिसमें अनुसूचित जाति पुरुष ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी इस गंभीर मामले को RGH NEWS ने उठाया और अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही को समाज के सामने रखा जिससे उन लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही हो और एक सभ्य समाज में लोकतंत्र के चुनाव को इमानदारी पूर्वक करवाने की महती भूमिका जिला निर्वाचन अधिकारी की होती है इस गंभीर त्रुटि या जानबूझकर की गई गलती पर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारी पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पंचायत के साथ-साथ जिले का भी नाम हो
क्या कहती हैं जनपद सीईओ
इस मामले में जनपद सीईओ ने बताया कि यदि ग्राम पंचायत कुसमुरा के किसी ग्रामीण के द्वारा लिखित शिकायत करता है तो बाकी बिंदुओं पर जांच हो सकती है, अन्यथा नहीं. अभी मामला सिर्फ एक वार्ड से संबंधित है इसलिए उसी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.