*✍️PM मोदी उज्ज्वला 2.0 करेंगे लॉन्च , LPG सिलेंडर के साथ चूल्हा फ्री…..जाने पूरी जानकारी…*
नईदिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) सौंपकर उज्जवला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का शुभारंभ करेंगे. रविवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर योजना की शुरुआत की जाएगी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की खासियत यह है कि इसके तहत लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के एलपीजी कनेक्शन मिलेगा. खबर यह भी है कि इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने वालों को पहला सिलेंडर मुफ्त भरा हुआ और हॉटप्लेट भी मुफ्त में मिलेगा. उज्जवला योजना 2.0 में नामांकन प्रोसेस के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होगी.