*✍️ होटल में पहले की आर्केस्ट्रा डांस और फिर ,आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 37 युवक-युवतियां, देखे यहां यहां से बुलाई गई थी लड़कियां, Birthday के नाम पर क्या चलता था कहानी पढ़ें पूरी खबर…!!!*

फरीदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में नीलम बाटा रोड स्थित बालाजी होटल में शनिवार रात करीब 11 बजे छापा मारकर 37 युवक-युवतियों को शराब पार्टी और आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 24 युवक और 13 युवतियां है। रविवार को सभी को अदालत में पेश किया गया। जहां से विजय, करण और दिल्ली से युवतियों को बुलाने वाली एक युवती को जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य को जमानत दे दी गई है। चार दिन के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने बताया कि रात को सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल के अंदर कुछ युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे हैं। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु बाला और उनकी टीम को साथ लेकर छापे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेज दिया। पुलिस कर्मियों ने देखा कि अंदर पार्टी चल रही है। युवक-युवतियां आपत्तिजनक नृत्य कर रहे थे। दो कमरों में चार युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस कर्मियों ने सूचना थाना प्रभारी को दी।
इसके बाद पूरी फोर्स ने होटल में दबिश दे दी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय, वीरेंद्र और करण ने मिलकर सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति से बालाजी होटल को ढाई साल से लीज पर लिया हुआ है। विजय और वीरेंद्र भाई हैं। इन्होंने अपने पार्टनर करण का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी आयोजित की थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से युवतियों को बुलाया था।