( RGH NEWS ). थाना बरमकेला में दिनांक 14.09.18 को स्थानीय युवक द्वारा उसके मोबाईल में व्हाटसअप मैसेंजर पर उसकी बहन को लेकर कोई अज्ञात युवक अपने व्हाटसअप से अश्लील व अभद्र मैसेज करने के संबंध में आवेदन दिया गया था जिस पर आरोपी मोबाईल नम्बर 989343XXXX के अज्ञात धारक के विरूद्ध अप.क्र. 189/19 धारा 509(ख) ताहि एवं 67(क) आई0टी0 एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान मोबाईल नम्बर का डिटेल एवं व्हाटसअप मैसेज का मिलान/पुष्टि के लिये फारेंसिक कार्यालय भेजा गया था । मोबाईल नम्बर 989343XXXX के धारक की पुष्टि *उमेश अग्रवाल पिता राजूलाल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी लेन्ध्रा थाना बरमकेला* के रूप में होने पर उसे दिनांक 11.11.2019 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जिसका जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।