( RGH NEWS ) भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारीपाली से लापता हुई विवाहिता महिला की लाश संदिग्ध हालत में गाँव के तालाब में मिली है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गरिमा पटेल पति सुनील कुमार पटेल 30 वर्ष निवासी ग्राम मुरारीपाली मंगलवार की सुबह 4 बजे से लापता हो गई थी जिसकी तलाश परिजनों द्वारा अपने स्तर पर कर रही थी लेकिन महिला नहीं मली और शाम 6 बजे घर से 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित एक तालाब में उसकी तैरते लाश मिली है।
इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया की मृतिका गरिमा पटेल का विवाद 2012 में सुनील कुमार पटेल के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतिका के पति का कहना है कि 2014 से गरिमा की मानसिक संतुलन ठीक नही थी जिसका उपचार चल रहा था। मृतिका रोज दवाई भी खाती थी। सोमवार को गरिमा की मां भी गांव में हो रहे भागवत कथा सुनने आई थी और रात में कथा सुनने के बाद मृतिका अपने मां के साथ सोई थी और सुबह 4 बजे उठकर बाहर चली गई जब गिरमा थोड़ी देर बाद वापस नहीं आयी तो उसकी पतासाजी की गई लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला और शाम को 6 बजे गांव के तालाब में उसकी लाश मिली। सूचना मिलते ही तत्काल भूपदेवपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी । शव का पंचनामा कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु रायगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया है । वही पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।