रायगढ़
*✍️ न्यू नियम आपके क्षेत्र में कहां पर मिलेंगी सब्जियां देखिए पूरा लिस्ट,केवल 4 घंटे तक मिलेंगी समान✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी नगर निगम रायगढ़ की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से निर्धारित स्थलों पर सब्जियां दूध और अंडे मिलेंगे। शहरवासी इन सामग्रियों को सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक ही प्राप्त कर सकेंगे। इसी निर्धारित अवधि के भीतर यदि किसी को किराना का सामान लेना है तो वह भी ले सकेगा इसके अतिरिक्त किसी भी समय घर से बाहर कोई घूमता दिखेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
सब्जियां बेचने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे जिन की आपस में दूरी 10 फीट से कम नहीं होनी चाहिए