जमाना खराब है, ये सोच ही खराब है, स्त्री-स्वतंत्रता हनन का ये पहला चरण है, हर एक की सोच बदलेगी, तभी जमाना बदलेगा, वरना हर रोज किसी निर्भया का नाम अखबारों में निकलेगा. छत्तीसगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप हुआ है.
( RGH NEWS ) बालौदाबाजार। जिले के सरसिवा थाने इलाके में दो नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. प्रेमी से मिलने गई दोनों नाबालिग को दो दिन तक पहले बंधक बनाकर रखा गया और फिर बारी बारी से गैंगरेप किया गया. प्रेमी के दोस्तों ने ही मिलकर इस हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि देश भर में हैदराबाद-उन्नाव समेत कई रेप की घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी देने की मांग की जा रही है. लेकिन क्या रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी ? या फिर हर रोज ऐसे ही रेपिस्ट हौसले बुलंद कर आबरू लूटते रहेंगे.