(1) दिनांक 23.10.19 को चौकी खरसिया पुलिस द्वारा *नानक राम अम्बवानी पिता कल्लूमल अम्बवानी उम्र 58 वर्ष सा. सिविल लाईन खरसिया* को मुखबिर सूचना पर उसके दुकान में रेड कार्यवाही किया गया । दुकान पर तीन कार्टून में रखा हुआ विभिन्न प्रकार के फटाखें *किमती 50,000 रूपये* जप्त किया गया है ।
(2) चौकी खरसिया द्वारा एक अन्य कार्यवाही स्टेशन रोड पर *मनोज कुमार पिता बनवारी लाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सा. स्टेशन रोड* दुकान के बाहर अवैध रूप से फटाखा बिक्री करते पकड़ा गया । दुकान से तीन कार्टून में रखा विभिन्न प्रकार के फटाखें *किमती 80,235 रूपये* जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध धारा 9, ख (1) ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।