( RGH NEWS ) नवापारा थाना कोतरा रोड मे साप्ताहिक बाजार मे भारी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री की सूचना कलेक्टर कार्यालय मे मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर दबिश दी.
बाजार से लगे खेत,नहर और झाड़ियों मे शराब छिपाकर रखने और बेचने की शिकायत की जाँच की ,आबकारी टीम ने बीस और पाँच लीटर साईज वाले जरीकेनो मे भरी हुई शराब जप्त की.
खेत और झाड़ियों मे अलग अलग जगहों से 86 बोरियों मे शराब बनाने के लिए तैयार लाहन और भट्ठी बनाने के 12 नग झाँझी झोंकनी से भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने का जखीरा पकड़ा गया.आरोपी टीम को देख सामान छोड़कर बाजार की आड मे इधर उधर हो गये. मौके से
86 बोरियों मे 15-15 किलोग्राम
लाहन भरा पाया गया, जिससे 1200 लीटर शराब बनाकर बेचने की तैयारी थी.
पुसौर क्षेत्र मे टपरदा गाँव के बाहर खलबोरी तालाब के पास 160 बोरियों मे भरा 2400 किलोग्राम शराब बनाने का लाहन के साथ चार जरीकेनो मे भरी 20 लीटर शराब तलाशी मे बरामद हुई.
उपरोक्त कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त श्री दिनकर वासनिक ने स्टॉफ की सराहना की है. टीम मे उप निरीक्षक रमेश सिदार और आशीष उप्पल को साथ आरक्षक शिव वैष्णव,सुन्दर प्रधान,जितेश नायक, प्रभु बेल, संजीत सरकार, रूद्र गुप्ता और अशोक पटेल, दिलेश्वर,सुदर्शन, धीरज की उल्लेखनीय भूमिका रही