( RGH NEWS ) कोतरारोड पुलिस द्वारा दिनांक 17/10/2019 के रात्रि करीब 22:00 बजे किरोडीमल नगर लाईन पारा वार्ड नं0 14 के पास मुखबिर सूचना पर *बटटूलाल महंत* को मोटर सायकल सी0डी0 डीलक्स CG 13 K 1367 में ग्राम अंजोरीपाली थाना खरसिया से कच्ची महुआ शराब अवैध बिक्री के लिये लेकर आते हुये पकड़ेे । आरोपी *बटटू लाल महंत पिता रनदास उर्फ रंगदास उम्र 40 साल सा0 मकरी थाना खरसिया जिला रायगढ हा0मु0 किराये का मकान किरोडीमलनगर* के पास से प्लास्टिक जरकिन व बॉटल में रखा हुआ *25 लिटर महुआ शराब एवं उसकी मोटर सायकल को जप्त* किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।