करोना काल में भी हुक्का बार चालू।
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ कोतरा रोड में खुले जीजे हुक्काबार में आज कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बिगडैल युवकों को हुक्का पीते पकड़ा, और मौके से हुक्का का पॉट और अन्य सामान जब्ती करके मामले को सिटी कोतवाली को सौंप दिया है।
लॉक डाउन के दौरान हुक्का बार में कुछ युवक हुक्का पीने की सूचना पर कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने जीजे हुक्का बार पर छापा मारा वहां शहर के कुछ युवक हुक्का पीते नजर आए, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना पाया गया,जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतरा रोड थाना प्रभारी ने सिटी कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली प्रभारी ने युवकों को समझाइश देकर छोड़ दिया और हुक्का बार संचालक दो युवकों पर 188,34 की कार्यवाही की है। इससे पहले भी कोतवाली प्रभारी ने हुक्का बार संचालक को चेतावनी दी थी,उसके बावजूद हुक्का बार संचालक ने पुलिस की एक ना सुनी।