*✍️हाथी पहुचा शहर के पास उर्दना से लगे कृष्णापुर बस्ती मे हाथियों को देखा गया✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। उर्दना से लगे कृष्णापुर बस्ती और महापौर के वार्ड ईशा नगर में 5 हाथियों को देखा गया,बताया जा रहा है कि 5 हाथियों के दल में 3 बड़े और 2 शावक हैं। शहर के इतने नज़दीक हाथियों का दल आ जाने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। ईशा नगर की अनिमा के घर के बाहर से आवाजें आ रही थी, जब घर के लोगों ने खिड़की से बाहर झांक कर देखा तो दो शावक सहित तीन वयस्क हाथी उनके दरवाज़े पर खड़े थे।डर के मारे वे पूरी रात घर मे ही दुबके रहे, सुबह जब घर से निकले तो बाहर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। हाथियों ने उनकी बाड़ी को तोड़कर पूरी तरह नष्ट कर दिया था। साथ ही बाड़ी में लगी सब्जियों को भी पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग को इस बात की जानकारी दी गई। शहर के इतने नजदीक हाथियों के पहुचने की जानकारी वन विभाग की टीम को नहीं होना आश्चर्य की बात है। जबकि इसके लिए जिले में हाथियो की निगरानी के लिए एक टीम भी वाहनों के साथ गठित किया गया है। बाद में सूचना पर वन विभाग की मौके पर पहुच कर नुकसान के आंकलन में जुटी हैं। बताया जा रहा है हाथियों का दल 18 नाला के पास जंगल मे अभी भी है।