रायगढ़। बीच बस्ती में पोल्ट्री फार्म खोलने की शिकायत ग्राम रानीगुड़ा से निवासियों ने की है। उनका कहना है कि पोल्ट्री फार्म से गांव में दुर्गंध फैल रही है और महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इसलिए हमारे गांव से पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की गुहार लगाई है। ग्राम रानीगुड़ा के जगदीशचंद पटेल एवं अन्य ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षर सहित गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग हेतु आवेदन दिया है। उनका कहना है कि पूरे गांव में दुर्गंध रहता है जिसके कारण महामारी फैलने का डर है।इसके लिए उन्होंने सरपंच के साथ पोल्ट्री फार्म संचालक से भी पोल्ट्री फार्म बंद करने की मांग की है, लेकिन पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा हटाने से मना करने पर उनके द्वारा आवेदन सौंपा गया है। ग्रामीण जगदीश चन्द्र पटेल ने बताया कि आवेदन के बाद नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा मौके पर पहुंचकर पोल्ट्री फार्म संचालक को 6 दिन का समय देते हुए निर्देशित किया कि 6 दिन में यदि पोल्ट्री फार्म बंद नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक पोल्ट्री फार्म नहीं हटाया गया है।