RGH NEWS विकाश सोनी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ाल जिले में नव दंपति समेत 95 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. नगर निगम के कमिश्नर राजेश शाही RGHNEWS को बताया कि शादी समारोह में आए एक गेस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद करीब 95 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. साथ ही प्रोटोकॉल के आधार पर एक्शन लिया जा रहा है, फिर सारे का कांटेक्ट डिटेल्स निकाल कर खोजबीन एवं जांच चालू कर दिया गया है