*✍️सरिया T I विवेक पाटले ने अपने क्षेत्र में दारू पर कर रहे हैं ताबड़तोड़ कार्रवाई, जाने आज क्या हुई कार्रवाई…!!!*
● *सरिया व जूटमिल पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*….
● *सरिया में 20 लीटर महुआ शराब व जूटमिल में 96 पाव देशी प्लेन जप्त*….
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आज दिनांक 04/08/2021 को केनाभाठा पहाड जंगल की ओर से दादरपाली होकर साल्हेओना महुआ शराब बिक्री के लिये पैदल लेकर आ रहे आरोपी *यादराम अडिल पिता समेलाल अडिल, उम्र 20 वर्ष सा0 साल्हेओना, थाना सरिया* को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपी के पास रखे हुये दो थैलों में 10-10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
आज दोपहर जूटमिल पुलिस की पेट्रालिंग पार्टी द्वारा मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को बोरी के अंदर कार्टून में शराब लेकर ऑटो का इंतजार करते हुये ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास पकड़े । चौकी प्रभारी जूटमिल गिरधारी साव को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया था कि एक व्यक्ति देशी प्लेन शराब लेकर अवैध बिक्री करने के लिये लेकर जा रहा है, जिस पर कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा गया । आरोपी पूछताछ में अपना नाम *राहूल ओग्रे पिता माधो ओग्रे उम्र 35 साल साकिन गढउमरियां चौकी जूटमिल रायगढ* बताया जिसके पास से 180 एमएल वाली कांच की शीशी में भरी 96 नग देशी प्लेन शराब कीमती 8,800/- रूपये का बरामद हुआ है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में जूटमिल प्रभारी गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक सत्या यादव, बनारसी सिदार, महिला आरक्षक अनिता बेक की अहम भूमिका थी ।