RGH NEWS प्रशांत तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवाभाव के साथ अनुशासन की भावना जगाती है। कालेज और हायर सेकेंडरी स्कूलों में चलने वाले युवाओं के इस विशेष योजना में जुड़ने वाला विद्यार्थी समाज सेवा के माध्यम से अपनी व्यक्तित्व विकास कर विशेष पहचान बनाता है। रायगढ़ जिला एवं सरिया नगर के लिए गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र में यह शिविर संपन्न हो रहा है । उक्त बातें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरक उद्बोधन देते हुए कही। श्री नायक ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के लिए सहयोग राशि अनुदान की व्यवस्था हम सब के लिए गर्व का विषय है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जी.डी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को एक श्रेष्ठ संगठन बताते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां पूरे देश में अव्वल है जो हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सरिया नगर पंचा. के नव निर्वाचित युवा अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ‘सोनू’ ने उनके नगर को राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर के लिए चयनित किये जाने हेतु विशेष रूप से धन्यवाद दिया। स्वर्णकार ने शिविर आयोजन में हरसंभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य एन.एस. एस.अधिकारी डॉ.समरेंद्र सिंह ने रा.से.यो.के कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी तथा राज्य स्तरीय शिविर के संदर्भ में सरिया को चयनित करने के कारणों को बताया। स्वागत उद्बोधन अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा द्वारा दिया गया वहीं आभार प्रदर्शन रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक श्री नीता बाजपेई ने किया। कार्यक्रम का संचालन तारापुर हायर सेकेंडरी के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल द्वारा किया किया।
◆ *कार्यक्रम में इनकी रही विशिष्ठ उपस्थिति* :
उद्घाटन कार्यक्रम अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय डॉ.जवाहर नायक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी वाई.के. तिवारी (कोरबा जिला संगठक)
डॉ.एस.के. एक्का (रायगढ़ जिला संगठक)आ.वि.बा.बिलासपुर वि.वि. यू रिपोर्टर नोडल अधिकारी डॉ. एस. डी.पटेल, सारंगढ़ के एस.डी.एम. आईएएस चंद्रकांत वर्मा, एनटीपीसी लारा के एच.आर.मैनेजर शनि सेठ, रायगढ़ अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य अंजनीकुमार तिवारी, प्रो.आनंद शर्मा, थाना प्रभारी सरिया श्री वासनिक, प्राचार्य डॉ.पी.एल.
पटेल,एस.एन.भगत, सी.एस.
पी.डी.सी.एल. के कार्यपालन अभियंता डी.एस.पटेल, सरिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अरुण सराफ पार्षदगण, जनपद पंचायत बरमकेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.पोयम, तहसील
दार राकेश वर्मा, प्रेमा किस्पोट्टा, राकेश डनसेना, मीडिया कर्मी, पत्रकार, शिक्षक-
शिक्षिकाएं जनप्रतिनिधि सरिया के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
◆ *छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वागत गीत :*
सरिया नवीन कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विकास स्वर्णकार के निर्देशन में कु.नंदिनी एवं साथियों ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत की प्रस्तुति स्वामी विवेकानंद तकनीकी महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा उठें समाज के लिए उठें…जगे समाज के लिए जगे.. सुना कर सबको मुग्ध कर दिया।
◆ *पौधा भेंट कर अतिथियों का किया गया स्वागत
राज्य स्तरीय विशेष शिविर में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता से करने के बजाए पौधे कलश भेंट कर विशेष सम्मान की शुरुआत किया गया एवं वृक्ष रक्षण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि को शाल श्रीफल द्वारा एवं मंचस्थ सभी अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज लगाकर रासेयो परिवार की ओर से स्वागत किया गया ।
◆ *महिला एवं बल विकास विभाग की भी लगी स्टाल
राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय विशेष शिविर स्थल में जहां पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से स्वयंसेवकों की विशेष भागीदारी है वही महिला बाल विकास विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं को लेकर एक विशेष स्टाल भी लगाया गया है जिसमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है। परियोजना अधिकारी श्रीमती तरसीला लकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में शासन की योजनाओं को लेकर अपना स्टाल लगाए हैं जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती तरसीला तिर्की, श्रीमती खुर्शीद बानो खान एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की विशेष भागीदारी है।