*फेसबुक से मित्रता बाद शादी करने का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म*……
*आरोपी पर थाना कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट* ……
( RGH NEWS )थाना कोतवाली में दिनांक 26.11.19 को कोलकाता में रहने वाली 32 वर्षीय युवती द्वारा *जयराम कालोनी पोस्ट आफिस के पीछे रहने वाले आयुष कुमार पिता सुधीर प्रसाद* के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
पीडिता ने बताया कि करीब साल भर पहले फेसबुक के माध्यम से *आयुष कुमार* से परिचय हुआ चैट करते हुए दोनों ने एक दुसरे को मोबाईल नम्बर दिया । *आयुष* खुद को कुवांरा बताया और शादी की इच्छा जाहिर किया, आयुष कहता कि शादी करेगा लेकिन इसके लिये उसे अपने घरवालो को मनाना पडेगा और घरवालो से मिलाने के लिये दिनांक 19/07/2019 को रायगढ बुलाकर स्थानीय होटल में रूकवाया और रात में शारीरिक संबंध बनाया, परन्तु अपने घरवालो से नही मिलाया । युवती के वापस कोलकाता जाने के बाद कई बार कोलकाता उसके किराये के फ्लेट में जाकर आयुष रूकता और युवती के जान पहचानवालों को रायगढ में शादी कर चुके है बताता था । एक महीना पहले आयुष फिर युवती को रायगढ़ बुलाया और हॉटल में ठहराया, हॉटलवालों के पूछे जाने पर आयुष कहता कि हम लोग पति पत्नी है, घर बदल रहे है । इसी कारण होटल में रूकना पड रहा है । इसके बाद कई बार शादी के लिये टाल-मटोल करने पर युवती ने पता की तो पता चला कि आयुष पहले से ही शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं । इसके बावजूद आयुष शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करते रहा । युवती के आवेदन पर आयुष के विरूद्ध अप.क्र. 1016/19 धारा 376 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।