RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ ।सुकमा जिले के मिसमा और कसालपाड़ के जंगलों में शनिवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुड़भेड़ में शहीद हुए प्लाटूनकमांडर गितराम राठिया का पार्थिव देह सेना के हेलीकाप्टर से लाया गया ।आज जिंदल हवाई पट्टी पर लैंड किया हैलीकॉप्टर और यंहा से रायगढ़ पुलिस के जवानों ने रायगढ़ के विनोबा नगर ले गए जहा वह रहता था । इसके बाद गृह ग्राम सिंघनपुर ले जाकर वहां शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जावेगा । रायगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक वर्मा ,कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी सहित पुलिस बलों ने शहीद के पार्थिव देह गृह ग्राम ले जाने के लिए महती भूमिका निभा रहे हैं ।