( RGH NEWS ) आज दिनांक 11.01.2020 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबीर से सूचना मिला एकताल रोड पर उड़ीसा की ओर से अवैध गांजा ओमनी वाहन में लाई जा रही है जिस पर टीआई विवेक पाटले द्वारा थाने के एसआई खंडेकर, एएसआई डहरिया, आरक्षक धीरेंद्र पांडे , जगदीश रत्नाकर को एकताल रोड पर नाकेबंदी का निर्देश दिए स्टाफ द्वारा नाकेबंदी दौरान मेडिकल कॉलेज माझा पारा बैरियर के पास एकताल की ओर से आ रही *ओमनी वाहन ओडी 02 ई-2562* को रोककर चेक किए जिसमें *एक थैले में 2 किलो 400 ग्राम कीमत करीब ₹13000* का गांजा हेल्पर सीट पर रखा हुआ मिला, जिसे जप्त किया गया है । आरोपी/ड्राइवर *मोहम्मद नौशाद पिता मोहम्मद असगर उम्र 29 साल निवासी सरडेगा जिला सुंदरगढ़, ओडिशा* द्वारा गांजा उड़ीसा से लाकर अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया है जिसे गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।