RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। वर्दी में देखकर लोगों ने एक अलग ही रूप और छवि बनाकर रखी है, लेकिन रायगढ़ के कोतरा रोड थाने में पदस्थ थानेदार युवराज तिवारी ने गरीबों को खाना खिला कर एक अलग मिसाल पेश की है। लोग अक्सर यह भूल जाते हैं, कि वर्दी में भी उनके जैसा ही इंसान होता है उसके दिल में भी इंसानियत धड़कती है। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में चल रहे लाक डाउन के लिए पुलिस रात दिन एक ही हुए हैं ताकि इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। ऐसी स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों के भूखे होने की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने खाना खिलाया। खाना खाने के बाद भूखे लोगों ने राहत की सांस ली। रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश में रायगढ़ पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंनसिंग सहित लाक डाउन का पालन कराने में जुटी है, ताकि रायगढ़ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। ऐसे में रायगढ़ पुलिस का बेहद ही मानवीय चेहरा सामने आया है। कोतरा रोड टीआई युवराज तिवारी कानून व्यवस्था के साथ,असहाय और बेसहारा लोगों की भोजन और राशन की व्यवस्था भी बाखूबी संभाल रहे हैं। कोतरा रोड थाना की टीम ने किरोड़ीमल नगर, खैरपुर क्षेत्र में घूम-घूमकर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया। टीआई युवराज तिवारी ने बताया की ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए वे अपनी टीम के साथ राशन की भी व्यवस्था कर रहे हैं। लॉक डाउन की अवधि में किसी भी गरीब और बेसहारा को रोटी की कमी नही होगी। आज जब युवराज तिवारी की टीम भोजन वितरण कर रही थी,तब उन्हें एक ऐसा परिवार मिला,जिसमे एक बुजुर्ग महिला के साथ तीन मासूम बच्चे भी थे, सभी भूखे-प्यासे अपनी झोपड़ी में थे। उन्हें टीआई और उनकी टीम ने पहले तो भोजन कराया,फिर उन्हें राशन के लिए आश्वस्त किया।