*✍️वर्दी की इज्जत को पुलिस वालों ने किया तार-तार….पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित… जाने पूरा मांजरा…*
मध्य प्रदेश। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां तेजी से सामने आ रही हैं। हाल ही में ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से आया है बता दें कि राजधानी भोपाल में वर्दी की इज्जत को तार-तार करते हुए 4 पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं।
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का, बता दें कि छोला थाना क्षेत्र में 4 पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं, सूचना के मुताबिक थाने के स्कॉट की मेहरबानी से क्षेत्र में जुए का काम चल रहा था, जुआ खेले जाने की सूचना पर जब क्राइम ब्रांच पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो चारों पुलिसकर्मी पकड़े भी गए।
बीट प्रभारियों पर भी हुई अर्थ दंड की कार्रवाई
इस मामले में चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं ये मामला उजागर होने के बाद अब चारों को निलंबित कर दिया गया है, इसके साथ ही आरोपियों पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है बताया जा रहा है कि, इलाके में पिछले 8 दिन से जुआ चल रहा था।
जिसे लेकर थाना प्रभारी को निंदा प्रस्ताव भी दिया गया है। इसके अलावा बीट प्रभारियों पर अर्थ दंड की कार्रवाई की गई है।