RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। रायगढ़ जिले के ग्राम परसदा में आज सुबह करीब 9:00 बजे तीन ग्रामीणों को भालू ने हमले से घायल कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है तीनों ग्रामीणों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। श्यामलाल नामक ग्रामीण की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो रायगढ़ निगम क्षेत्र के अंदर हाथी की आने की सूचना मिली थी, और आज भालू के हमले इन सभी कारणों की बात करें तो वन क्षेत्र की अवैध कटाई, जिलों में बढ़ते उद्योग के प्रभाव, जंगल में जानवरों के लिए खाने-पीने की कमी, जिसका परिणाम है कि, आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आना और हमले की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां वन क्षेत्र पर आबादी बस जाने से जंगली जानवर शहर की ओर आ रहे हैं
क्या कहते हैं मनोज पांडे
जब हमने रायगढ़ वन मंडल अधिकारी मनोज पांडे से चर्चा के दौरान कहा कि रायगढ़ वन क्षेत्र में उद्योगों और आबादी का कब्जा होने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही है तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे नीतिगत मामला बता दिया।