RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। नगर पालिक निगम के 14वें नवनियुक्त आयुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही रायगढ़ नगर निगम में चल रही योजनाओं की जानकारी ली और उनकी गति पर विशेष जोर देने की बात कही। वहीं कोविड-19 कोरोना पर अब तक किए गए कार्य और कोरोन्टाईन सेंटर पर टेक्निकल लोगों की सहयोग लेकर एक विशेष कार्य योजना बनाने की बात कही है। कोरोना की पांचवें चरण में पूर्व की भांति शहर की दुकानों का संचालन धीरे धीरे करने और सोसल डिस्टेंसिंग माक्स पहनने पर विशेष नजर रखने की बात कही है। वहीं निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारी को एक परिवार की तरह मिलकर टीम वर्क करने की बात कही जिससे शहर को और सुंदर और व्यवस्थित किया जा सके। नगर निगम के द्वारा जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उस पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देकर कार्य करवाने की बात कही है। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निगम कर्मी और निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की बात कही है।