RGH NEWS प्रशांत तिवारी जिला चिकित्सालय के ठीक सामने होटल राजश्री के कमरा नंबर 305 में बिहार निवासी युवक ने लगाई फांसी
रायगढ़।
17 मार्च को कंपनी के काम से रायगढ़ आए लाडला कुमार ने राजश्री होटल के कमरा नंबर 305 में रुके थे, कल उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में एक सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें युवक ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करना बताया और अपने पर्स में रखें रुपए को परिवार को दे देने और युवक ने अपनी अंतिम इच्छा बताते हुए सुसाइड नोट लिखा कि रायगढ़ में ही अंतिम संस्कार जलाने को कहा है। पुलिस मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।