RGH NEWS प्रशांत तिवारी रयपुर । अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। संपूर्ण प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बारिश से पूरा प्रदेश प्रभावित रहेगा।
बता दें कि बीते दिन सोमवार को भी शाम ढ़लते ही राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी। संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित उत्तर में सरगुजा, बस्तर संभाग में तेज हवाएं चलेंगी साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है, कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो बारिश की वजह से एक दो दिन तापमान में कमी आएगी। बारिश के चलते अगले दो दिनों तक मौसम ठंडा रहेगा।