*✍️'मोर घर हर इतवार, हो ही डेंगू पर वार' अभियान का विधायक श्री प्रकाश नायक ने किया शुभारंभ✍️*
( RGH NEWS )‘डेंगू के दवाई काबर खाबो, स्वच्छ्ता रइही तो काबर बीमार पड़बो’
गली कूचे में डाली गयी टेमीफॉस कि दवाई
विधायक श्री प्रकाश नायक ने आज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘मोर घर हर इतवार, हो ही डेंगू पर वार’ अभियान का शुभारंभ किया। विधायक श्री नायक ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि नागरिक सतर्क एवं जागरूक रहें। इस अवसर पर सघन बस्ती में उन्होंने घर घर में घूमकर गली कूचे में नालियों में टेमीफॉस दवाई का छिड़काव किया।
गौरतलब है कि बापू नगर डेंगू के संभावित प्रभावित छेत्रों में से एक है। इस मौके पर लोकरंग नाच के कलाकारों ने ‘संगवारी तेहा मच्छर ला काबर सकेले, बेरा आगे टेमीफॉस दवाई डाल ऐला छोड़े’ ‘पारा मोहल्ला के लोगों डेंगू के दवाई काबर खाबो, स्वच्छ्ता रइही तो काबर बीमार पड़बो’ जैसे गीत गाकर डेंगू से बचाव के लिये संदेश दिया। उड़िया में भी लोगों को समझाया गया कि डेंगू से बीमार पड़ने के पहले ही स्वच्छ्ता को अपना लें। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं ने टेमिफॉस का वितरण किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा , उपायुक्त श्री पंकज मित्तल एवं नगर निगम की टीम मौजूद थी।