*✍️मेसर्स इंड सिनर्जी लिमिटेड की पर्यावरणीय जन सुनवाई में लोगो का मिला जन समर्थन….*
रायगढ़। आज मेसर्स इंड सिनर्जी लिमिटेड कोटमार महापल्ली की क्षमता विस्तार के लिए आयोजित पर्यावरणीय जन सुनवाई प्लांट के समीप स्थित सियारपाली में शांत वातावरण में सम्पन्न हो गयी । ग्रामीणों ने उक्त प्लांट के विस्तार के लिए अपना भरपूर समर्थन दिया वही स्थानीय जन प्रतिनिधियों व ग्राम महापल्ली सरपंच अनंतराम चौहान ,सियारपाली सरपंच अनवर हुसैन ,कोटमार सरपंच प्रतिनिधि दशरथ पटेल ,पतरापाली पूर्व सरपंच चंदन ,तिलगा सरपंच अमृत निषाद सहित सैकड़ों महिला व पुरुषों ने कंपनी विस्तार के लिये अपना समर्थन दिया ।ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने बेबाक रूप से कहा कि इंड सिनर्जी लिमिटेड के कारण ही क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो रही है।स्थानीय लोगों को कंपनी में रोजगार दी जा रही है जिसके कारण लोगो की आर्थिक विकास हुआ है। सामाजिक सरोकारों के लिए भी प्रबंधन हमेशा आगे आते रही है जिसके कारण सामाजिक उत्थान भी हो रही है।आज की यह जन सुनवाई कोटमार व महुआपाली स्थित खसरा क्रमांक 236 एवम अन्य 63 खसरे ( ग्राम कोटमार )एवम 1अन्य 58 खसरे( ग्राम महुआ पाली ) 147 ,148,149,एवम 150 (ग्राम सियरपाली)कुल एरिया 103.65 हेक्टेयर में क्षमता विस्तार के तहत आयोजित की गई थी जिनमे स्पंज आयरन प्लांट क्षमता 3,00,000टन /प्रति वर्ष से 6,30,000 टन /प्रति वर्ष (2) -पावर सी एफ बी सी बेस्ड पॉवर प्लांट 50 मेगावाट एवम डब्ल्यू एच आर बी बेस्ड पॉवर प्लांट 24 मेगावाट से 49 मेगावाट (3 )-स्टील विलेट एम एस स्टील विलेट अलॉय /स्टेनलेस स्टील (एस एम एस )क्षमता 1,40,000 टन / वर्ष से 4,40,000 टन/वर्ष (4) कोल वासरी क्षमता 7 ,20,000टन/ प्रति वर्ष से 9,00,000 टन/वर्ष (5) आयरन ओर क्रशर (क्रश्ड आयरन ओर) क्षमता 14,40,000 टन/वर्ष (6) पैलेट प्लांट क्षमता 6,00,000 टन/वर्ष (7) रोलिंग मिल्स (रिबार कम वायर रॉड मिल )क्षमता 5,00,000टन/वर्ष ( 8) डकटाइल पाइप प्लांट क्षमता 2,00,000टन /वर्ष ( 9)ऑक्सीजन प्लांट क्षमता 1,56,00,000घन मीटर प्रति वर्ष( 70 टी डी पी ) ( 10) फेरो एलॉयज प्लांट क्षमता30,000टन /वर्ष ( 11) – सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट ( पी पी सी एवम जीजीबी एफ प्रोडक्शन )क्षमता 5,00,000टन/ वर्ष स्थापित , कमीशन नही (12) कोल्ड पिग -49,300 टन/वर्ष से 3,00,000 टन /वर्ष ( 13) -सिइन्टर प्लांट क्षमता -4,40,000 टन /वर्ष (14) – ब्लास्ट फर्नेश क्षमता 3,00,000टन/वर्ष की स्थापना के लिये पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु यह जन सुनवाई आयोजित की गई थी । इस जन सुनवाई के पीठासीन अधिकारी राजेंद्र कुमार कटारा अपर कलेक्टर तथा क्षेत्रीय पर्यवारण अधिकारी सितेश्वर वर्मा जी थे । इंड सिनर्जी प्रबंधन द्वारा आँचलिक ग्राम वासियो जन प्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गयी है ।