RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। प्रायः देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में पंजीयन कार्यालय सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए छुट्टियों में भी खोला जाता है।लेकिन आज पंजीयन कार्यालय में ताला लगा है।ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग जिनको अपने जमीनों की रजिस्ट्री कराना है। कुछ लोग जमीन खरीदने के लिए तो कुछ बेचने के लिए लोग पहुंचते हैं लेकिन ताला देखकर निराश होते हुए घर को वापस होते हैं। इस संबंध में डिस्टिक रजिस्टार पुष्प लता धुर्वे ने बताया कि पंजीयन कार्यालय के स्टाफ अपने संघ के द्वारा मांग के समर्थन में हड़ताल पर गए हैं जिसके लिए उनके द्वारा छुट्टी का आवेदन दिया गया।लेकिन उनके छुट्टी के आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है। बहरहाल देखा जाए तो मार्च के महीने में पंजीयन कार्यालय में ताला लगने से सरकार के द्वारा निर्धारित राजस्व प्राप्ति में कितना असर डालता है यह तो मार्च के अंत में ही पता चल सकेगा।