RGH NEWS प्रशांत तिवारी बेजा-कब्जा हटाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम आयुक्त की अगुवाई में तोड़ू दस्ता भगवानपुर वार्ड नम्बर 45 पहुंचा, जहां गैरेज व कुछ मकानों व गाय कोठा पर निगम की जेसीबी वाहन चलाई गई है। इस मामले में 6 माह पूर्व निगम अमला ने सेलिब्रेशन ढाबा के इर्दगिर्द दर्जनो दुकान मकान में रहवासियों को बेज़ाकब्जा हटाये जाने के लिए नोटिस दी थी लेकिन इसके बावजूद इन कब्जा धारियों पर निगम की नोटिस का कोई असर नही हुआ था। इस तारतम्य में ढाबा के सामने से अवैध रूप से कुछ मकान ,गैरेज को जेसीबी से हटाने में तोड़ू दस्ता ने हटाया है ।इस तरह नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति मे भगवानपुर में लगभग ढाई एकड़ शासकीय भूमिअतिक्रमण की चपेट में कैद था उसे कब्जा मुक्त कराया गया है। इस शासकीय जमीन पर वर्षों से लोग गैराज बना कर एव खेती कर अवैध कब्जा कर रहे थे । बताया जा रहा कि बेजा क़ब्ज़ा हटाने के लिए,कब्जाधारियों को निगम-प्रशासन ने तकऱीबन 6 माह पहले नोटिस दिया था। किंतु कब्जा धारियों ने अपना कब्जा नही हटाया था। जहां निगम अमला सुबह जेसीबी लेकर पहुच गई तो कब्जा धारियों ने मोहल्लत मांगकर स्वयं से अपने कब्जे को हटाने लगे इस तरह भगवानपुर से बिना किसी विवाद के कब्जा मुक्त हुआ है।