RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विश्वव्यापी करो ना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। पूरे राज्य सहित रायगढ़ में भी तालाबंदी है। केवल अतिआवश्यक मेडिकल, राशन, दूध, सब्जी आदि दुकाने प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय पर ही संचलित है। लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो अधिक कमाने की लालच में बड़े व्यवसायी ऊलजलूल हरकते कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ नगर क्षेत्र में सामने आया है। जिसमे दुकानदार तालाबंदी के दौरान स्टेशनरी सामान चोरी छिपे बेचता नजर आया। जब किरण दूत की टीम वहां पूछताछ करने पहुंची तब श्याम टाकीज़ के पास स्थित पेन सेंटर के संचालक ने ग्राहकों को दुकान के अंदर बंद कर भागने लगा। तब हमारे द्वारा दुकान संचालक का ध्यानाकर्षण करवाया तब जाकर एक ग्राहक बाहर निकला, वहीं दुकानदार एक अन्य को दुकान के अंदर बंद कर ही भाग निकला। बताया जा रहा है कि उस दुकान से बाद में एक ग्राहक को बाहर निकाला गया।