*✍️बाबा साहब की जयंती पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया नमन✍️*
कोरोना से लड़ रहे कर्मवीरों को किया नमन
लक्ष्मी नारायण लहरे सारंगढ /कोसीर। सिम्बाल ऑफ नॉलेज ,भारत के संविधान निर्माता,समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा ,कोसीर सरपंच लाभोराम लहरे,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि खिकराम जायसवाल, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे ने डॉ अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब के
आदमकद प्रतिमा में माल्या अर्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब को शत शत नमन किया इस अवसर पर सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा हम आज बाबा साहब के संविधान के कारण आज यहाँ खड़े है और समाज का सेवा करने का अवसर मिला है,तो हम सब को समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित बन कर संगठित रह कर संघर्ष कर इस समाज को आगे ले जाना है,आप सब को मालूम है कोरोना वायरस के कारण वैश्विक महामारी के इस दौर में पूरे देश धारा 144 लागू है और कोरोना वायरस से लड़ने लॉक डाउन लागु है जिसे हम सब को पालन करना है जब तक कोरोना वायरस भारत देश से खत्म नही हो जाता तब तक सोशियल डिस्टेंट बनाये रखना है मैं आप सब से एक बार फिर अपील करती हूं कि शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घर में सुरक्षित रहना है और अपने आसपास को भी सुरक्षित रखना है साथ ही विषम परिस्थिति में कोरोना से लड़ रहे शासन प्रशासन के अधिकारी ,स्वास्थ्य, पुलिस,सफाई कर्मचारी के कर्मवीरों को सादर नमन करती हूं।