✍️फैसले में अब बस चंद मिनट शेष…. RGH NEWS की आप सब से अपील… आपसी भाईचारे की मिसाल कायम रखें… सोशल मीडिया में अफवाहों से दूर रहें ✍️
( RGH NEWS )राम जन्मभूमि के मद्देनजर फैसले में अब चंद मिनट का वक्त शेष बचा है। ठीक साढ़े 10 बजे फैसला आ्ना शुरू हो जायेगा। पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से दायर याचिका पर फैसला आयेगा और उसके बाद रामलला को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी। न्यूपावर गेम इस ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर अमन की अपील देशवासियों से करता है। न्यूपावरगेम आप सबसे करबद्ध निवेदन करता है कि फैसला किसी के पक्ष में भी आये, इसे आपसी सदभाव के साथ स्वीकार करे। सदभाव और शांति बनाये रखें। इस मसले पर अधिकृत स्त्रोतों से मिलने वाली खबरों पर ही विश्वास करें और अफवाहों के साथ सोशल मीडिया फेक न्यूज और अफवाहों से दूर रहें।
कानून का सम्मान करें और कहीं से भी कुछ आसमाजिक तत्वों की गतिविधियों की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। ये वक्त आपकी सदभाव और भाईचारे की मिसाल पेश करने का है। हमारा देश आपसी सदभाव और आपसी प्रेम के लिए जाना जाता है, हम सबको इसका सम्मान बरकरार रखना चाहिये