RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फेसबुक में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जामा मस्जिद नूरी मस्जिद ट्रस्ट कमेटी रायगढ़ की ओर से अख्तर हुसैन के द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट शुभम शर्मा रायगढ़ के नाम से लगातार मुस्लिम समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दुर्भावना से ग्रसित होकर पोस्ट डाला जा रहा है। मुस्लिम समाज की ओर से किसी भी धर्म के विरुद्ध इस तरह के नफरत फैलाने वाले एवं समाज में आपसी एकता एवं धार्मिक सद्भाव के खिलाफ नफरत फैलाने का काम नहीं किया जाता। इसलिए फेसबुक अकाउंट से लिया गया पोस्ट के स्क्रीनशॉट को संलग्न करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे।