( RGH NEWS ) दिनांक 19.01.2020 के रात्रि थाना पूंजीपथरा से गस्त पेट्रोलिंग पर निकले सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, सहायक उपनिरीक्षक जे.आर. सिंह व हमराह स्टाफ द्वारा रात्रि लगभग 3:00 बजे फुटहामुड़ा पुलिया अरुण ढाबा के सामने मेन रोड गेरवानी के पास OD 17 K- 0391 को संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई देखकर ट्रक के चालक, हेल्फर के पास जाकर पूछताछ किए पुलिस स्टाफ द्वारा दोनों से ट्रक में लोड कोयला के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों गोलमोल जवाब देने लगे कड़ी पूछताछ पर ड्राइवर और उसके साथी ने कोयला लैलूंगा रोड कोनपारा जंगल में अवैध उत्खनन की कोयला घरघोड़ा लेकर जाने की जानकारी दिए । ड्राइवर और उसके साथी द्वारा ट्रक में लोड कोयले के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रक में लोड कोयले को मय जप्त ट्रक जब्त किया गया है । ट्रक में लोड कोयले का *वजन करीब 25 टन है जिसकी कीमत ₹1,10,000* का करीब है । मामले में ड्राइवर निवास राणा पिता भोजराम राणा उम्र 23 साल और उसके साथी मोहम्मद वसीम मोहम्मद वाहिद उम्र 27 साल दोनों निवासी व थाना सोहेला जिला बरगढ़ के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 02/2020 धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC एवं 4(21) खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।