( RGH NEWS ) रायगढ़ ।लगभग 1 घंटा पूर्व जमुनाईन चौक के पास पूनम नाम की महिला स्वेटर खरीदने गई थी, तभी वहां सुनील कुमार कंकड़वाल निवासी खैरपुर ने उसे जबरन अपने स्कॉर्पियो पर बैठाने की कोशिश कर रहा था ।जिस पर महिला ने विरोध के बाद लोगों ने उस महिला के साथ हो रहे घटना को देखा, और लोग समझने की कोशिश कर रहे थे उतने में आरोपी स्कार्पियो चालक सुनील कुमार कंकड़वाल वहां से फरार हो गया,तभी लोगों ने उसे दौड़ाकर गद्दी चौक के पास पकड़ लिया और सिटी कोतवाली थाने में जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।यह मामला चुकी चक्रधर नगर का था इसलिए कोतवाली प्रभारी ने आरोपी और गाड़ी को चक्रधर नगर थाने के सुपुर्द कर दिया है।आगे की विवेचना के बाद चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही जा रही है।