- ( RGH NEWS ) रायगढ के नजदीकी पुसौर के पास गुरुकुल तुरंगा में होने वाले वेद एवम् वैदिक संस्कृति महांसम्मेलन एवम् विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है गुरुकुल के प्रमुख आचार्य राकेश जी से हुवी चर्चा मे उन्होंने बताया की इस महांसम्मेलन एवम् महायज्ञ में दुनियाभर से 100 से अधिक संत महात्मा का अनुठा संगम होने जा रहा है इस कार्यक्रम में उदघाटन में स्वयं छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल जी का भी आगमन अपने आप मे गरिमा म्ई उपस्थिति होने जा रही है साथ ही आचार्य जी ने यह भी बताया की प्रदेश भर से राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया है और पूरे प्रदेश भर से भारी संख्या में लोगों को आने के लिये भी फोन आरहा हैं।
साथ ही आचार्य जी ने हमारे माध्यम से पुरे जिले को आमंत्रित करने हेतू भी निवेदन किया