(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़, 10 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरण योजना की समीक्षा की और समस्त एसडीएम को भूमि फ्री होल्ड कराने हेतु कैम्प लगाकर योजना का क्रियान्वयन करने को कहा। घरघोड़ा व तमनार क्षेत्र की सड़कों के मरम्मत के लिए स्वीकृत टेण्डरों के तहत शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश ईई पीडब्ल्यूडी को दिए और नियमित रिपोर्टिंग करने को कहा। उन्होंने ईई पीडब्ल्यूडी को मातृ शिशु चिकित्सालय की फेसिंग कार्य के लिए प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने को भी कहा। अस्पतालों में प्रसव उपरांत नवजात को यथाशीघ्र जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए संबंधित एसडीएम को उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। आवासीय कालोनियों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने के निर्देश ईई छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को दिए और कालोनी के लिए स्थान चयन के समय पानी की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। धान खरीदी कार्य की समीक्षा के दौरान धान के स्टेकिंग नियमानुसार करने तथा बारदाना के सत्यापन के निर्देश भी दिए।
क्या कहते हैं कलेक्टर साहब?
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने पर्यावरण विभाग के कार्यों जिले में स्थापित उद्योगों से विद्युत शुल्क की बकाया राशि की वसूली, ईअपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाए गए एक्शन प्लान के क्रियान्वयन जैसे कार्यों की धीमी प्रगति व कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य गति बढ़ाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश पर्यावरण अधिकारी को दिए। खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य के दुकानों को अग्रिम प्रदाय राशन सामग्री के लंबित राशि के शीघ्र वसूली किए जाने हेतु जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। बंजर रिक्त भूमि पर सामुदायिक उद्यानिकी निर्माण हेतु जिन एसडीएम द्वारा भूमि का आबंटन नहीं हुआ है, उन्हें भूमि शीघ्र उद्यानिकी विभाग को प्रदान करने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की भर्ती के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आचार संहिता की समाप्ति हो चुकी है, अब भर्ती की जा सकती है। अत: शीघ्र भर्ती संंबंधी विज्ञापन शीघ्र जारी करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बापू नगर वार्ड क्रमांक 5 में आंगनबाड़ी के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा के विषय पर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि कब्जा हटा दिया गया है। आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जा सकता है। जिले की शासकीय शाला को आबंटित भूमि व शाला परिसर के सीमांकन हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री संवित मिश्रा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।