( RGH NEWS ) आज दिनांक 01.12.19 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा को गेरवानी किराए मकान में रहने वाले *ओम प्रकाश यादव* के मकान अंदर उसकी पत्नी *हेमलता यादव उम्र 24 साल* का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुआ । मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया बाद शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है ।
घटना के संबंध में मृतिका की बहन सूचनाकर्ता श्रीमती प्रेमलता यादव उम्र 28 साल निवासी सारागांव जिला जांजगीर चांपा बताई कि मृतिका इसकी छोटी बहन है । मृतिका की शादी वर्ष 2016 में ओमप्रकाश यादव पिता साधराम यादव निवासी लच्छपनपुर जिला जांजगीर चाम्पा् के साथ हुई थी । इनकी एक 3 साल की पुत्री है । ओम प्रकाश यादव लगभग 1 साल से गेरवानी में रामफल अग्रवाल के मकान में किराए पर रहकर सिंघल फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर रहा है । विवाह के बाद से ही ओमप्रकाश बेरोजगार था । करीब 1 साल पहले ओम प्रकाश अपने गांव लच्छनपुर चांपा में परिवार के साथ रह रहा था । वहां अपनी पत्नी, बच्ची को छोड़ कर अकेले गेरवानी आकर गार्ड का काम करता था । करीब डेढ़ माह पहले अपनी पत्नी हेमलता यादव व बच्ची को लेकर गेरवानी आकर किराया मकान में रहा रहा था । आज सुबह ओमप्रकाश अपने ससुर को फोन कर बताया कि हेमलता का तबीयत ठीक नहीं है । तब हेमलता के पिता ने अपनी बेटी प्रेमलता को रायगढ़ गेरवानी जाकर देखने को बोले तब प्रेमलता अपनी छोटी बहन के किराए मकान पर आई तो देखी कमरे का दरवाजा बाहर से ताला बंद था । तब पड़ोसी तथा मकान मालकिन को बताकर ताला तोड़वाई और अंदर जाकर देखी तो प्रेमलता जमीन पर मृत पड़ी थी, नाक से झाग पानी निकला हुआ था । ताला बाहर से बंद कर ओम प्रकाश यादव अपनी लड़की को लेकर कहीं चले जाने पर इन्हें शंका है कि उसकी बहन की हत्या की गई है फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा घटना को मार्ग जांच में लिया गया है । मृतिका का पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है, पीएम रिपोर्ट प्राप्ति एवं जांच में आए साक्ष्य अनुरूप अग्रिम विधि अनुसार कार्यवाही की जावेगी ।