( RGH NEWS ) रायगढ़ आज शाम को नगर पंचायत के सीएमओ रामायण पाण्डेय और उनके टीम और कोतरा रोड थाना का पेट्रोलिंग टीम नगर पंचायत किरोड़ीमल बाजार में पालीथिन पर कसा शिकंजा जब शिकंजा कसना चालू किया तो व्यापारियों मैं अफरा तफरी मच गया इस अचानक कार्रवाई से पूरा किरोड़ीमल बाजारों 2 किलो एक पाव पॉलीथिन जप्ती बनाया गया
और इस पॉलीथिन पर प्रतिबंधित होने के बाजूद व्यापारियों के द्वारा पॉलिथीन के प्रचलन पर रोक लगने का नाम ही नहीं ले रहा शासन की समझाएं के बावजूद व्यापारियों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करने का नाम ही नही रुक रहा है। ऐसे में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर सीएमओ एवं कोतरा रोड पुलिस के छापामारी से 2 किलो एक पाव पॉलिथीन जब्ती बनाकर कानूनी कार्रवाई कार विवेचन मैं लिया