रायगढ़

*✍️तमनार के बाद चोरी की बाइक छिपाकर रखे होने की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई….*

● *आरोपी पास से 4 दुपहिया बरामद, भेजा गया रिमांड पर*…

● *#तमनार व #जुटमिल की कार्रवाई में आज 09 दुपहिया की जप्ती तीन आरोपी गये जेल*…

RGHNEWS प्रशान्त तिवारी रायगढ़ का न्यूज:पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर संदिग्धों की धरपकड़ की कार्रवाई में आज *तमनार व चौकी जूटमिल क्षेत्र* से तीन बाइक चोर पकड़े गये है । आरोपियों से 09 दुपहिया कीमती करीब 5 लाख रूपये का बरामद किया गया है ।

जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में आज *दिनांक 08/08/2021 के दोपहर* जूटमिल पुलिस द्वारा *अमलीभौना में रहने वाले धनीराम ‍सिदार पिता मिट्टूराम सिदार उम्र 25 वर्ष* के घर रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बाइक चोरी कर घर के पीछे छिपा रखा है । पुलिस द्वारा धनीराम सिदार से सख्त पूछताछ करने पर धनी सिदार बाईक चोरी कर अपने घर पीछे के छिपाकर रखना बताया । आरोपी के निशादेही पर त्रिपाल में ढकी हुई 1- एक काला रंग का सुजुकी मैक्स 100, 2- एक सफेद रंग एक्टिवा सोल्ड, 3- एक नीला काला रंग हीरो होंडा ग्लैमर CG 12 KH- 2360, 4-एक पल्सर बाइक CG 13 UE- 5703 *कुल 4 दुपहिया कीमत ₹2,37,000* का बरामद किया गया है । आरोपी से पूछताछ करने पर *कोरबा एवं रायगढ़ के विभिन्न स्थानों से* बाइक चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपी पर चौकी जूटमिल में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक सत्या यादव एवं बनारसी सिदार की अहम भूमिका रही है ।

वहीं तमनार थाना प्रभारी के हमराह आज *दिनांक 08/08/2021* को मुखबीर सूचना पर चोरी मामले में जमानत पर रिहा *भोले शंकर कैवर्त हाल मुकाम टपरंगा* को पकड़ा गया । आरोपी *05 चोरी की मोटरसाइकिल को टपरंगा के ईट भट्टा के पास किराए के मकान* में छुपा रखा है । पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने साथी *खेमराज यादव निवासी टपरंगा* के साथ मिलकर विगत 6 माह से लगातार तमनार, घरघोड़ा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर छिपा रखना बताया । आरोपी भोले शंकर कैवर्त के कब्जे से *02 नई होंडा साईन मोटरसाइकिल, 01 सीडी डिलक्स मोटर सायकल तथा आरोपी खेमराज से 02 हीरो होंडा पैशन बाइक* बरामद किया गया है । आरोपियों पर अपराध धारा 41(1+4)जाफौ/379 ताहि की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button