रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 2021 का आयोजन….*

सीएसआर सप्ताह का तृतीय दिवस

🔹कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर मछरदानी एवं सांस्कृतिक परंपरा निर्वहन हेतु वाद्य यंत्रों का वितरण

तमनार 9.8.2021 जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा जेएससीएल समूह के संस्थापक श्री ओम प्रकाश जिंदल बाबूजी के 91 वें जयंती 7 अगस्त के अवसर पर आयोजित सीएसआर सप्ताह के तृतीय दिवस एवं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2021 के अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस उत्साह कार्यक्रम का आयोजन बिरहोर मोहल्ला सीतापारा कचकोबा में किया गया इस अवसर पर आदिवासी समृद्ध व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बिरहोर परिवारों को मास्क, सैनिटाइजर साबुन एवं मलेरिया व मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरदानी एवं सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आर डी कटरे उपाध्यक्ष जेपीएल तमनार के मुख्य अतिथि एवं श्री राजेश रावत प्रबंधक जेपीएल तमनार एवं टीम सीएसआर एवं बिरहोर मोहल्ला के परिवारों की गरिमामय विशिष्ट उपस्थिति में वीणापाणी मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना कर किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजेश रावत ने कहा कि सीएसआर जेपीएल तमनार क्षेत्र के विकास में सदैव समर्पित है विशेषकर शिक्षा,स्वास्थ्य पेयजल आपूर्ति जीविकोपार्जन गतिविधियां प्रमुख है आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी परंपराओ गतिविधियां संस्कृति एवं इसकी समृद्धिता को बनाए रखने एवं आदिवासी भाइयों के मध्य ईसे साझा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के 38 ग्रामो के हमारे आदिवासी भाई बहनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन कर रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष लाभ उन्हें मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आरडी कटरे ने अपने सारगर्भित संबोधन में आदिवासी शब्द एवं इसकी पारंपारिक पृष्ठभूमि पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति का अपना एक गौरवशाली समृद्ध इतिहास रहा है कालांतर में आधुनिकता एवं भौतिकता की चमक एवं रूढ़िवादिता में उलझकर यह समुदाय पिछड़ता चला जा रहा है यह समुदाय महान देश भक्तों एवं समाज की ओर से भरा पूरा है जिनमें श्री बिरसा मुंडा जैसे सशक्त हस्ताक्षर हैं जिन पर देश को नाज है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आदिवासी भाई अपनी समृद्ध समाज से अवगत होकर इसके परंपराओं को आगे बढ़ावें।इस दौरान कोविड़ 19 के नियमों का पालन करते हुए उन्हें जागरूक करने के लिए परिचर्चा की गई। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर,साबुन मछरदानी के साथ-साथ वाद्य यंत्रों का वितरण भी किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान बी एल साव, श्याम सुंदर निषाद,रमेश निषाद सुश्री गीता चौहान उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सीएसआर के श्री आनंद पंडा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button