( RGH NEWS )
आज दिनांक 18.11.19 को पतरापाली मेन रोड पर ट्रेलर क्रमांक CG13 Z 9274 के चालक द्वारा ट्रेलर को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल बजाज प्लेटिना के चालक साहिल सिंह पिता धनंजय कुमार सिंह सा0 पतरापाली को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को खड़ी कर फरार हो गया है । आहत को ईलाज के लिये मौके पर आसपास के लोग जिंदल अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने साहिल को मौत हो गया है बताया । घटना के संबंध में थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 328/19 धारा 304 ए भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
आये दिन सड़क पर घटना रुकने का नाम नही ले रहा है।
और सड़कों पर मौत का तांडव चलता रहता है। वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक रफ्तार और सामने वाले को कीड़ा मकोड़ा समझते है।
इसी प्रकार से आज लगभग 1 बजे जिंदल रोड गोरखा पार्किंग कोयला गेट के सामने आए दिन दुर्घटना बनी रहती है जिंदल की लापरवाही देखी गई है लगभग 3 दिन पहले ऐसी ही कुछ घटना घटी थी उसके बाद भी कोई जिंदल की तरफ से सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है आज दिनांक को फिर से एक व्यक्ति का दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ फिर मौके पर 112 का टीम और कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा एवं उनके टीम मौके पर पहुंचे और तत्काल जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया कुछ देर बाद उसको मृत्य घोषित कर दिया गया
बाईक चालक:- साहिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष
ट्रेलर चालक (वाहन क्रमांक) CG13Z- 9274