*✍️जिंदल पार्क के पास पूंजीपथरा T I कृष्णकांत सिंह ने जप्त की, लगभग 3 टन कबाड़…!!!*

● *पिकअप में लोड 3 टन कबाड़ की जप्ती, जिंदल पार्क के पास पूंजीपथरा पुलिस की जप्त*….
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर आज दिनांक 07/07/2021 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार एक्का व हमराह आरक्षक भूपेश राठिया द्वारा ग्राम गस्त, पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर पूंजीपथरा जिंदल पार्क के सामने रायगढ़ की ओर से आते समय *पिकअप क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 0324* को पकड़े । वाहन में चालक कबाड़ ( छोटे-बड़े लोहे के राड, छड़ के टुकड़े ) को क्षेत्र के किसी प्लांट में अवैध रूप से बिक्री करने ले जा रहा था, जिसे पकड़ा गया । पिकअप का चालक *लखेश्वर जांगड़े पिता छबि लाल जांगड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम सोनादुला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा* पिकअप में लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर पिकअप की विधिवत जप्ती की गई है । वाहन में करीब *3 टन कबाड़ कीमती 50,000 रूपये* का पूंजीपथरा पुलिस वाहन चालक से जप्त कर चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर आरोपी वाहन चालक पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।