( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी ट्रांसपोर्टर सुशील कुमार सिंह पिता मिथलेश सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी 433, वार्ड नं5 बडा पानी टंकी के पास, डिपार्टमेंटल कालोनी SECL, जिला सूरजपुर द्वारा दिनांक 23.01.2020 को थाना कोतरारोड़ में अपने 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG12 S-3395 की चोरी दिनांक 03.12.2019 को रायगढ के ग्राम कोसमपाली जिंदल सीमेंट फैक्ट्री के पार्किंग से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है , रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 02.12.2019 को डी.बी. पावर में कोयला खाली कर चालक ट्रक को लेकर शाम करीबन 4.00 बजे ग्राम कोसमपाली जिंदल सीमेंट फैक्ट्री के पार्किंग खडा कर खाना खाने पतरापाली होटल चला गया था इसी बीच ट्रक को कोई चोरी कर ले गया है , रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.10 /2020 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Awesome post! Keep up the great work! 🙂
Thanks