*✍️घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया अनाचार का आरोपी प्रकाश एक्का व उसका साथी मदन चौहान….*
● *आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की जप्ती, रिमांड पर भेजे गये आरोपीगण*….
घरघोड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 27/07/2021 को कामकाजी युवती से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी प्रकाश एक्का तथा उसके सहयोगी मदन चौहान को घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार *दिनांक 27.07.2021 की शाम* अपनी ड्यूटी से घर जा रही युवती को रास्ते पर *प्रकाश उर्फ फूलप्रकाश एक्का उसके साथी मदन चौहान बोलेरो वाहन से* घर छोड़ देना कहकर वाहन में बिठाये और घर न छोड़कर उसे जंगल की ओर ले गये । जहां आरोपी प्रकाश उर्फ फूलप्रकाश एक्का युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसे घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया , जिसके बाद युवती को उसके घर के बाहर छोड़कर दोनों आरोपी फरार हो गये । घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा *दिनांक 29/07/2021 को* थाना घरघोड़ा में दर्ज कराने पर आरोपी प्रकाश एक्का एवं उसके साथी पर *अप.क्र. 233/2021 धारा 376,506,34 भा.द.वि.* दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा को शीघ्र आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया, जिस पर घरघोड़ा पुलिस लगातर आरोपियों के मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था जिससे आरोपीगण अन्यत्र फरार होने में नाकामयाब रहे और उन्हे आज धर दबोचा गया । *आरोपी प्रकाश उर्फ फूलप्रकाश एक्का पिता साधराम उम्र 26 वर्ष एवं उसके साथी मदन चैहान पिता ईश्वर उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा* अपना जुर्म कबूल किये हैं । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन *बोलेरो क्र. सीजी-13-ए.एफ.-0975* को जप्त कर आज दिनांक 02.08.2021 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, विरेन्द्र भगत की विशेष भूमिका रही है ।